पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने की दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग
सत्यमेव न्यूज. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मौत के मामले में सख़्त और जल्द कार्रवाई की मांग की है। प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा है, बस्तर छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार स्तब्ध करने वाला है। खबरों के मुताबिक़ मुकेश जी ने अपनी रिपोर्ट में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। मेरी राज्य सरकार से मांग है कि इस मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई हो, दोषियों को कड़ी सज़ा मिले और दिवंगत के परिजनों को उचित मुआवजा और नौकरी पर विचार किया जाये छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर के टीवी पत्रकार, मुकेश चंद्राकर का शव 3 जनवरी को एक सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था। 33 वर्षीय मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात से ही अपने घर से लापता थे। मुकेश चंद्राकर यूट्यूब पर एक लोकप्रिय चैनल ‘बस्तर जंक्शन’ का संचालन करते थे, जिसमें वे बस्तर की अंदरूनी ख़बरें प्रसारित करते थे।