Advertisement
Uncategorized

नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित हिंदी मल्हार पर शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भारतीय शिक्षा प्रणाली को अधिक समावेशी, समानता मूलक और समग्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह नीति विद्यार्थियों में आलोचनात्मक सोच, रचनात्मकता, समस्या समाधान एवं जीवनोपयोगी कौशलों के विकास पर केंद्रित है। इसी कड़ी में खैरागढ़ में नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित हिंदी मल्हार विषय पर शिक्षक प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय शिक्षा आयोग द्वारा शिक्षा को जीवनभर सीखने की प्रक्रिया मानते हुए इसके चार स्तंभ- सीखने के लिए सीखना, करने के लिए सीखना, साथ जीने के लिए सीखना और होने के लिए सीखना पर बल दिया गया है। इस दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार करना तथा विद्यार्थियों तक नवीन पाठ्यक्रम की मूल भावना पहुँचाना रहा। प्रशिक्षण को सफल बनाने में बीआरजी डॉ.विनीत राजपूत, मोरेश्वर वर्मा, भेस्मानी वर्मा, डॉ.निकेता सिंह और शिव राठौर का विशेष योगदान रहा। सेजस कन्या

शाला के प्राचार्य कमलेश्वर सिंह ने भी आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वहीं मार्गदर्शक की भूमिका में बीआरसी सुजीत चौहान ने प्रशिक्षण को सारगर्भित दिशा दी। इस अवसर पर समस्त माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों ने अत्यंत निष्ठा और लगन के साथ भागीदारी करते हुए शिक्षा जगत में बदलाव लाने का संकल्प व्यक्त किया। शिक्षकों ने स्पष्ट किया कि वे अपनी मेहनत और प्रतिबद्धता से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को जमीनी स्तर पर सफल बनाएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर यह संदेश उभरकर सामने आया कि यदि शिक्षक ही परिवर्तन की धुरी बनें तो शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यार्थियों का भविष्य दोनों सशक्त होंगे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page