Advertisement
शिक्षा

नगर में सायबर व यातायात जागरूकता परीक्षा संपन्न

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छात्र युवा मंच के संयोजक नागेश यदु के मार्गदर्शन में सायबर व यातायात जागरूकता परीक्षा संपन्न हुआ. परीक्षा में ब्लॉक के 7 स्कूलों के 200 विद्यार्थी सम्मिलित हुये जिसमें परीक्षा केंद्र डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल, कन्या शाला खैरागढ़, अवंती पब्लिक स्कूल, देवरी स्कूल, विवेकानंद पब्लिक स्कूल, शिशु मंदिर खैरागढ़ व दिलीपपुर स्कूल के विद्यार्थी शामिल रहे. परीक्षा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सायबर व यातायात से बचाना और उसके बारे में अन्य लोगों को जागरूक करना है ताकि सायबर अटैक से बचा जा सके.

यातायात के नियम को बढ़ावा देने तथा सायबर जागरूकता का शपथ विद्यार्थियों ने लिया और सडक़ दुर्घटना में पीडि़तों का मदद करने सदैव तत्पर रहने की बात कही. प्रथम चरण में रक्तदान जागरूकता परीक्षा लिया गया जिसमें अधिकांश छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा में प्रावीण्य सूची में आने वाले परीक्षार्थियों को नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह से जून माह में युवा सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में परीक्षा प्रभारी के रूप में छात्र युवा मंच की प्रमुख स्वयंसेविका प्रीति वर्मा, जानवी वर्मा, दीक्षा टांडेकर, शिखा वर्मा, मुरलीधर वर्मा, काजल कोठले, टिकेन्द्र वर्मा, आशीष वर्मा, प्रियंका साहू, धनेश्वरी वर्मा, गीतू साहू, कीर्ति यदु, अराधना पाटिला, अंजू मंडावी उपस्थित रहे वहीं बख्शी स्कूल की शिक्षिका श्रीमती करुणा सिंह का सहयोग रहा.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page