नगर के ऐतिहासिक बख्शी स्कूल में हर साल आयोजित होने वाला बाल मेला कई सालों से बंद
स्कूल में अध्ययनरत बच्चें बालमेला से हैं वंचित
भूतपूर्व छात्रों ने पुरानी तस्वी साझा कर यादें ताजा की
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर के एकमात्र ऐतिहासिक स्कूल डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल में बीते कई सालों से बालमेला का आयोजन बंद है। अंचल में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले इस बालमेले के बंद होने से भूतपूर्व छात्रों सहित नागरिकों में नाराजगी देखने को मिल रही है वहीं सोशल मीडिया में पुरानी तस्वीर साझा कर भूतपूर्व छात्र अपने दौर की यादें ताजा कर रहे हैं। ज्ञात हो कि बाल दिवस पर नगर सहित क्षेत्र में सबसे बड़े स्कूल बख्शी स्कूल जिसे विक्टोरिया स्कूल के नाम से भी जानते हैं यहां इस बार भी बाल मेले का आयोजन नहीं किया गया। नगर के कुछ स्कूलों में स्थानीय स्तर पर बाल दिवस का आयोजन किया गया। बता दे कि कुछ साल पहले बख्शी स्कूल में नगर के सभी शासकीय और निजी स्कूलों के बच्चों द्वारा एक साथ बाल मेले का आयोजन किया जाता था। मेले में स्कूली बच्चों द्वारा ही विभिन्न व्यंजनों के साथ आकर्षक सामानों और खेलों के आयोजन संबंधी स्टाल लगाये जाते थे। जहां नगर के सभी स्कूली बच्चों के साथ शिक्षक, पालक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुटते थे। पिछले कुछ सालों से नगर कुछ स्कूलों द्वारा स्वयं बाल मेले का आयोजन शुरू किया गया जिसके बाद बख्शी स्कूल में लगने वाला बाल मेला पूरी तरह खत्म हो गया। स्कूलों से निकले कई पूर्व छात्रों ने बाल दिवस पर अपने दौर की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किये और मेले के आनंद का अपना अनुभव साझा किया। इस तरह के आयोजन के बंद होने से कई पूर्व छात्रों और नागरिकों ने इससे बाल दिवस का उत्साह कम होने का हवाला भी दिया है और प्रशासन से मांग की जा रही है कि पहले की भांति आने वाले समय में भी बालमेला का आयोजन सभी स्कूलों द्वारा संयुक्त रूप से बख्शी स्कूल में किया जाये।