KCG
नगर की स्वच्छता दीदियों को साड़ी भेंट कर मनाया रक्षाबंधन पर्व

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नगर को स्वच्छ और सुंदर रखने में स्वच्छता दीदियों का बहुत बड़ा योगदान रहता है ऐसे में त्यौहार के दौरान उनका भी सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। इसी कर्तव्य को पूरा करते हुये वार्ड क्र. 04 के पार्षद सुमित टांडिया एवं उनकी पत्नी विद्या टांडिया ने नगर में कार्यरत

स्वच्छता दीदियों को साड़ी भेंट कर तथा मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। सुमित टांडिया का कहना है कि दिन-रात मेहनत कर नगर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने वाली स्वच्छता दीदियां भी किसी सेना नायक से कम नहीं हैं, इस सम्मान के असली हकदार यही हैं जो निरन्तर बिना हीन भावना के नगर की स्वच्छता और लोगों की सेवा में अपने स्वास्थ्य की चिंता किये बिना लगातार जूझते रहते हैं।