नक्सल प्रभावित ग्राम बगारझोला में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
एसपी ने बुजुर्गों को कंबल व बच्चों को टिफिन व मिठाईयां बांटी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नक्सल प्रभावित वनांचल क्षेत्र ग्राम बगारझोला में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर पहुंचे एसपी त्रिलोक बंसल, एएसपी नितेश कुमार गौतम, के देव राजू रक्षित ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस कराकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति एवं भाईचारे को बढ़ावा देना, युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना और पुलिस तथा ग्रामीणों के बीच आपसी विश्वास को मजबूत करना था। ग्राम बागरझोला के प्रत्येक घर जाकर एसपी त्रिलोक बंसल ने हालचाल जाना और सर्दी से बचने के लिये बुजुर्गों को कंबल व स्कूली बच्चों के लिए टिफिन व मिठाई का वितरण किये। बगारझोला पुलिस बेस कैम्प खुलने के बाद ग्रामीणों में भय कम हुआ है और अब वे शासन की योजनाओं का लाभ खुलकर ले रहे हैं। आयोजन के दौरान ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला। इस दौरान सरपंच, ग्राम पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिलाएं, पुरुष व खिलाड़ी उपस्थित थे।