दुर्ग में आयोजित सम्मेलन में प्रो.राजन यादव ने दिया व्याख्यान

प्रमुख वक्ता के रूप में शामिल रहे प्रो.यादव
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. दुर्ग में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव एवं विराट सम्मेलन में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के प्रो.राजन यादव ने व्याख्यान दिया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गौ सेवा आयोग छग शासन के अध्यक्ष महंत राम सुन्दर दास उपस्थित थे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतव्यवसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम की उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी, निरंजन अग्रवाल, शिवरीनारायण एवं डॉ.शंकर मुनि राय विभागाध्यक्ष हिन्दी शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव उपस्थित थे.
यह खबर भी पढ़े….. मासूम की पिटाई कर हत्या करने वाले शिक्षक के विरूद्ध खैरागढ़ के बौद्ध अनुयायियों ने जताया विरोध
कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता प्रो.यादव ने लोक में रामकथा विषय पर गीतमय व्याख्यान देते हुये बताया कि शास्त्रों के गैप को लोक गायकों ने, लोक कथाकारों ने भरा है. लोक नायक तुलसी ने संस्कृत की रामकथा को जनभाषा में जन-जन तक पहुंचाया. आयोजन के द्वितीय सत्र में विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमें प्रो.डॉ.राजन यादव, डॉ.शंकर मुनि राय, योगाचार्य मानस साहू मणि व मानस टीकाकार रघुनाथ सिन्हा सहित नगर के कवियों ने कविता पाठ किया. कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन अखिल भारतीय कवि किशोर तिवारी ने किया.