दाऊचौरा में मनाया गया विश्व स्तनपान सप्ताह

शिशुवती माताओं को दी गई पोषण संबंधी जानकारी

स्वास्थ्यवर्धक भोजन के पैकेट किये वितरित
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. दाऊचौरा के आंगनवाड़ी केंद्र में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद एवं नगर पालिका के सभापति विनय देवांगन, सामाजिक कार्यकर्त्ता रॉकी कोसरे सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अगुवाई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वनिता देवांगन एवं पिंकी ठाकुर ने की। सहायिका कुमारी देवांगन, सरिता सारथी, ममता साहू, गायत्री वर्मा, ममता वर्मा, जुगन बाई, मनु भाई देवांगन तथा क्षेत्र की कई माताएं अपने छोटे शिशुओं के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। इस अवसर पर महिलाओं को स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। वक्ताओं ने बताया कि स्तनपान न केवल शिशु के लिए संपूर्ण आहार है बल्कि यह मां के स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। कार्यक्रम में पोषण युक्त आहार जैसे हरी सब्जियां, मूंगफली, गुड़ एवं अन्य विटामिन युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन की सलाह दी गई। बताया गया कि संतुलित एवं पौष्टिक आहार से मां और शिशु दोनों स्वस्थ रहते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं को स्तनपान के प्रति प्रेरित करना और उनके पोषण संबंधी ज्ञान में वृद्धि करना रहा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी महिलाओं को स्वास्थ्यवर्धक भोजन के पैकेट वितरित किए गए।