तेज बारिश से स्टेट हाईवे हुआ जाम, टिकरापारा के मकानों में घुसा पानी

अतिक्रमण व बेतरतीब निजी निर्माण कार्यों ने बढ़ाई जनता की परेशानी
सडक़ बनाने करोड़ो खर्च पर पानी निकासी के लिये नहीं हो पायी व्यवस्था
जेसीबी की मदद से घंटो मशक्कत के बाद निकाला गया बारिश का पानी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शुक्रवार को तकरीबन एक घंटे हुई मुसलाधार बारिश ने एक बार फिर नगर में प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल दी है. बारिश के बाद जल जमाव से न केवल दादा बाड़ी के सामने निचले इलाके में राजनांदगांव-कवर्धा स्टेट हाईवे जाम हो गया बल्कि गोकुल नगर वार्ड के टिकरापारा इलाके में रह रहे वार्डवासियों के मकानों में भी बारिश का पानी घुस आया. गौरतलब है कि हर साल तेज बारिश के बाद इस इलाके में जल जमाव की समस्या सामने आती है लेकिन इसके स्थायी निदान के लिये प्रशासन अब भी बेबस नजर आती है. बता दे कि इस इलाके में हुये बेतरतीब निजी निर्माण कार्यों व अतिक्रमण के कारण वर्षा जल जमाव की समस्या स्थायी हो गई है और इसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है. सुबह तकरीबन 7 बजे मुसलाधार बारिश के कारण देखते ही देखते स्टेट हाईवे में दादा बाड़ी व विश्वविद्यालय के कला संकाय के पीछे वाले हिस्से की ओर अचानक बाढ़ जैसे हालात हो गये और मुख्य मार्ग में तेजी से जल स्तर बढऩे लगा. जल स्तर बढ़ जाने से जैन समुदाय द्वारा निर्मित दादा बाड़ी मंदिर में पानी भरने लगा वहीं समीप ही गोकुल नगर वार्ड के टिकरापारा निवासी दामोदर सिंह व पवन यदु सहित तकरीबन 8 मकानों में बारिश का पानी तेजी से घुस गया, गनिमत बारिश महज एक घंटे ही हुई और अधिक देर तक अगर बारिश होती तो न केवल इलाके के प्रभावित मकान बल्कि दादा बाड़ी जैन मंदिर भी जल मग्र हो जाता.

सडक़ बनाने करोड़ों रूपये खर्च किये लेकिन वर्षा जल निकासी के लिये नहीं हुई प्लानिंग
इससे प्रशासनिक अत्याचार ही कहा जाये कि कुछ बरस पहले नगर पालिका द्वारा किल् लापारा उमराव पुल से लेकर सिविल लाईन डीएफओ बंगले तक लगभग ढाई करोड़ रूपये खर्च कर नये सडक़ का निर्माण कार्य कराया गया लेकिन तत्कालीन नगर पालिका के सीएमओ व इंजीनियर सहित जनप्रतिनिधियों की गलती के कारण नगर के सबसे प्रमुख मार्ग में जल निकासी के लिये कोई बेहतर व्यवस्था नहीं की गई उल्टे धृतराष्ट्र की विचारधारा से प्रभावित नगर पालिका के प्रतिनिधियों की मौन दशा व किंकर्तव्यविमुढ़ता के कारण लगातार अतिक्रमण व बेतरतीब निजी निर्माण कार्य होते रहे जिसके कारण यह समस्या धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर रही है और करे कोई और तथा भरे कोई और की तर्ज पर अब आम जनता इस परेशानी का बोझ अपने सिर पर उठा रही है.

एक घंटे तक बाधित रहा स्टेट हाईवे में यातायात
सुबह स्टेट हाईवे में जल जमाव की समस्या के कारण तकरीबन एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. सबसे अधिक परेशानी स्कूली छात्र-छात्राओं को हुई जो घुटने से ऊपर भरे पानी को पार कर स्कूल जाने मजबूर दिखे वहीं कुछ यात्रियों ने राजफेमली वार्ड की ओर से आवागमन किया. दूसरी ओर मकानों में पानी घुस जाने से वार्डवासी भयभीत नजर आये और वार्ड पार्षद सीएस यादव व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा की मौजूदगी में वर्षा जल की निकासी को लेकर मशक्कत करते रहे. नगर पालिका की जेसीबी से पूर्व में हुये नाली निर्माण के एक हिस्से को तोड़ा गया जिसके बाद धीरे-धीरे वर्षा का पानी कम हुआ और लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन जिन मकानों में पानी घुस गया था वे अभी भी परेशान हैं और चाहते हैं कि इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाना चाहिये.

अचानक हुई तेज बारिश के कारण नाला जाम हो गया था जिसे वर्षा जल निकासी के लिये जेसीबी की मदद से तोड़ा गया है. समस्या के निदान के लिये कच्ची नाली को पक्का किया जायेगा.
सूरज सिदार, सीएमओ नगर पालिका खैरागढ़
नाले को अतिक्रमण कर नाली बना दिया गया है, अगर समाधान नहीं किया गया तो भविष्य में भी ऐसी ही समस्या बनी रहेगी. समाधान के लिये अगली बैठक में मेरे द्वारा प्रस्ताव रखा जायेगा.