
बिशेसर साहू के पैनल को मिली करारी हार
टीलेश्वर साहू ने 172 मतों से की जीत दर्ज
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. साहू समाज के त्रिवार्षिक आम चुनाव 2025 में दूसरी बार भी समाज के लोगों ने टीलेश्वर साहू पर भरोसा जताते हुए उन्हें जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है। बुधवार की शाम घोषित चुनाव परिणाम में टीलेश्वर साहू ने अध्यक्ष पद पर बिशेसर साहू को 172 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया। समाज में कुल 754 मतदाताओं में से 686 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया है जिसमें टीलेश्वर साहू को 426 तथा बिशेसर साहू को 254 वोट प्राप्त हुए हैं वहीं 6 वोट निरस्त हुआ है।
टीलेश्वर साहू के पैनल ने मारी बाजी
टीलेश्वर के पूरे पैनल ने इस बार शानदार जीत दर्ज करते हुए बाजी मारी है। उपाध्यक्ष, पुरुष संगठन सचिव, महिला संगठन सचिव सहित चारों पदों पर टीलेश्वर पैनल ने एकतरफा जीत दर्ज की है जिससे पता चलता है कि समाज में आज भी टीलेश्वर पैनल का भरोसा कायम है। ज्ञात हो कि टीलेश्वर साहू पूर्व में जनपद पंचायत के अध्यक्ष और जिला साहू समाज के अध्यक्ष रह चुके हैं। लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं तथा अध्यक्ष रहते हुए सामाजिक भवन के लिए जमीन व्यवस्था और भवन निर्माण की स्वीकृति सहित अन्य आवश्यक कार्यों का लाभ उन्हें मिल है। इसके साथ ही टीलेश्वर साहू को समाज के वरिष्ठ और कद्दावर नेता हेमू दास साहू का सहयोग भी मिलता रहा है जिसने चुनावी रणनीति को और धार दी। सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चले मतदान में भारी संख्या में सामाजिक मतदाताओं ने अपना मतदान किया और एकजुटता का संदेश दिया है।
साहू समाज सहित समर्थकों में खुशी की लहर
मतगणना का कार्य पूर्ण होने के बाद समाज के लोगों सहित समर्थकों में खुशी देखने को मिल रही है। साहू समाज सदन से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जीत की खबर पहुंचते ही जश्न का माहौल रहा। टीलेश्वर ने अपनी जीत को समाज की एकता की जीत बताते हुए कहा कि भविष्य में वे समाज के लिए और अधिक सशक्त योजनाएं लेकर काम करेंगे। साहू समाज के लिए यह चुनाव परिणाम भविष्य की दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है। बहरहाल टिलेश्वर साहू पैनल में एक और जहां जश्न है वही बिसेशर साहू पैनल में दुख की निराशा देखने को मिल रही है।