Advertisement
राजनांदगांव

टीलेश्वर को केसीजी साहू समाज के जिला अध्यक्ष की कमान

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छग प्रदेश साहू संघ के द्वारा पूर्व जनपद अध्यक्ष टीलेश्वर साहू को साहू समाज का केसीजी जिला अध्यक्ष मनोनित किया गया है. बताया जा रहा है कि केसीजी जिला अध्यक्ष के लिये समाज के कई दिग्गजों ने दावेदारी की थी लेकिन प्रदेश साहू संघ ने टीलेश्वर साहू के अनवरत सामाजिक योगदान, गतिविधियों सहित उनके बहुमुखी व्यक्तित्व को देखते हुये उन पर विश्वास जताया और जिला अध्यक्ष की महती जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसके बाद श्री साहू नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के प्रथम सामाजिक अध्यक्ष हो गये हैं. ज्ञात हो कि टीलेश्वर साहू पूर्व में प्रकाशपुर का सरपंच रह चुके हैं वहीं खैरागढ़ जनपद पंचायत का अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बता दे कि जनपद अध्यक्ष रहते श्री साहू ने ग्रामीण विकास को लेकर बेहतर कार्य किये हैं. सरल स्वभाव के साथ ही मिलनसार होने के चलते उन्हें यह महती जिम्मेदारी मिली है. छग प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू ने टिलेश्वर साहू के केसीजी जिला अध्यक्ष के लिये मनोनयन पत्र भी जारी किया है. ज्ञात हो कि प्रदेश में पांच नये जिले के गठन उपरांत सभी जिले में मनोनित अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है जिसके तहत केसीजी जिले के लिये टीलेश्वर साहू को चयनित कर उन्हें जिला अध्यक्ष मनोनित किया गया है.

साहू समाज के दर्जनभर से अधिक दिग्गजों की थी दावेदारी

नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में साहू समाज का प्रथम अध्यक्ष बनने समाज में दर्जनभर से अधिक दिग्गजों की प्रबल दावेदारी सामने आयी थी जिसमें खासतौर पर जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, सांसद प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत सभापति बिशेसर साहू, तहसील साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष मिनेश साहू, तहसील साहू संघ के सलाहकार हेमूदास साहू, तहसील साहू संघ के संरक्षक व तीन बार अध्यक्ष रह चुके परमानंद साहू, वर्तमान तहसील अध्यक्ष गिरधारी लाल साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष छुईखदान भुनेश्वर दास साहू, तहसील साहू संघ छुईखदान के अध्यक्ष रामबिलास साहू, न्याय प्रकोष्ठ के संयोजक शत्रुहन साहू, अशोक साहू, यदु कुमार साहू व अजय साहू की दावेदारी सामने थी लेकिन प्रदेश संगठन ने टीलेश्वर साहू के नाम पर अंतिम मुहर लगाई है जिसके बाद उनके समर्थकों सहित शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है. अध्यक्ष मनोनयन के बाद श्री साहू के गृह ग्राम प्रकाशपुर में समर्थकों ने आतिशबाजी कर व मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page