जैन यूथ क्लब करेगा जिले के सबसे बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. भगवान महावीर जनकल्याणक महोत्सव 2025 के अवसर पर आगामी 8 अप्रैल को जैन यूथ क्लब जिले के सबसे बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। जानकारी अनुसार शिविर का आयोजन खैरागढ़ के कुशल पैलेस में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया जायेगा।
रक्तदान शिविर को लेकर जैन यूथ क्लब के वैभव लुनिया, वीरेंद्र डाकलिया, हर्षल कोचर व अक्षत छाजेड़ ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना और आवश्यकतानुसार जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना है ताकि आपात स्थिति में रक्तदान के आकांक्षी भर्ती मरीजों की जान बचाई जा सके। ज्ञात हो कि जैन यूथ क्लब खैरागढ़ और सकल जैन श्रीसंघ खैरागढ़ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रक्तदानियों को भागीदारी के लिये शिविर में आमंत्रित किया गया है।