Advertisement
पॉलिटिक्स

जिले में स्वीकृत कामों के अनुमोदन में विलंब, विधायक ने कलेक्टर से की मुलाकात

महीनेभर से अधिक समय से पेंडिंग है फाईल

विधायक से चर्चा के दौरान जाहिर की नाराजगी

खैरागढ़. नवीन जिले में विकास कार्य को गति प्रदान करने प्रभारी मंत्री व विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों के अनुमोदन में विलंब होने से नाराज विधायक यशोदा वर्मा ने कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर से मुलाकात की. इस दौरान कड़े लहजे में यशोदा वर्मा ने जिलाधीश से पूछा कि क्या वे उन्हें विधायक नहीं मानते. घंटेभर तक चले चर्चा में विधायक ने बताया कि क्षेत्र के विकास को लेकर गांवों में दौरे के समय उनके द्वारा ग्रामीणों की मांग पर विभिन्न कार्यों की स्वीकृति दी गई है और उससे संबंधित फाइल कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर के पास महीने से अधिक समय से पेंडिंग है. उन्होंने बताया कि जिला सांख्यिकी विभाग राजनांदगांव द्वारा 15 फरवरी तक उक्त कार्यो को लेकर राशि जारी की जानी है, कलेक्टर के अनुमोदन बाद लंबी प्रक्रिया का पालन करना होता है लेकिन एक महीने से ज् यादा समय से फाइल रोकने के कारण उन्हें ग्रामीणों के बीच आने-जाने में असहजता महसूस हो रही है.

करोड़ों का काम अटका

कलेक्टर कार्यालय में सांसद संतोष पांडेय की निधि से लगभग 1 करोड़ के प्रस्तावित काम, प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के 3 करोड़ और डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल के लगभग 40 लाख के कामों की फाइल अनुमोदन के लिए गई है जिसमें एक महीने बाद भी कोई निर्णय नहीं होने से नाराज विधायक यशोदा वर्मा ने कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर से चर्चा करने आफिस पहुॅची थी. विधायक यशोदा वर्मा ने बताया कि प्रस्तावित कामो का कलेक्टर को सिर्फ अनुमोदन कर राजनांदगांव कलेक्टोरेट भेजना है, वहॉ कलेक्टर की स्वीकृति बाद सांख्यिकी विभाग संबंधित पंचायतों को राशि आबंटित करेगा लेकिन अनुमोदन के लिए फाइल को महीने भर से रोके रखने से उन्हें ग्रामीणों के सवाल जवाब का सामना करना पड़ रहा है.

जिला प्रशासन बदले काम काज का तरीका

बातचीत के दौरान विधायक यशोदा वर्मा काफी तल्ख नजर आयी. सीएम की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियांवयन में भी लेट लतीफी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ओलंपियाड के आयोजन के दौरान भी जिला प्रशासन ने युवाओं को कार्यक्रम से दूर रखा. सिद्ध बाबा जलाशय, दनिया रोड के प्रभावितों के मुआवजा संबंधी फाइल को भी अटकाने पर नाराज विधायक यशोदा वर्मा ने कलेक्टर से दो टूक कहा कि सप्ताह भर के भीतर जिला प्रशासन के वर्तमान काम काज के तरीको में बदलाव नजर नहीं आया तो वे सीएम तक जायेंगी.

महीने भर से ज्यादा समय से फाइल रोकने के संबंध में चर्चा करने कलेक्ट्रेट गई थी. सप्ताह भर का समय काम काज में सुधार के लिये दिया गया है, नहीं तो ऊपर स्तर पर शिकायत करूंगी.
यशोदा वर्मा, विधायक खैरागढ़

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page