Advertisement
KCG

जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये हुई शांति समिति की बैठक

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले में सामाजिक सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। एडीएम प्रेम कुमार पटेल की अध्यक्षता में आहूत बैठक में जिले के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक शामिल हुये जहाँ आसन्न ईदुल अजहा पर्व, गंडई में आयोजित होने जा रहे शिवमहापुराण और अरजदूज (रथयात्रा) पर्व मनाने को लेकर चर्चा की गई। एडीएम श्री पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ (केसीजी) जिला शांति और स‌द्भावना का गढ़ है। उन्होंने बलौदा बाजार में हुई घटना की निंदा करते हुये पूरी स‌द्भावना के साथ ईदुल अजहा शिवमहापुराण आयोजन एवं रथयात्रा पर्व को आपसी भाई चारा के साथ मनाने की जिलेवासियों से अपील की। मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि अब्दुल रज्जाक खान व फारूख मेमन से बकरीद के आयोजन की जानकारी ली वहीं गंडई एसडीएम रेणुका रात्रे से पं.प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में आयोजित हो रहे शिवमहापुराण कथा की तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही रथ यात्रा को लेकर खैरागढ़ एवं पांडादाह में तैयारियों पर की चर्चा हुई। एडीएम श्री पटेल ने कहा कि सामाजिक सौहार्द्र न बिगड़े इसकी जिम्मेदारी हम सब की है। कहीं भी कुछ सामाजिक कारणों, जल संकट, खाद-बीज की किल्लत, सड़क दुर्घटना, बाधित होने वाली विद्युत व्यवस्था शिक्षकों या चिकित्सकों की कमी, प्राकृक्तिक आपदा या अन्य दुर्घटना के कारण सामूहिक या सार्वजनिक आक्रोश हो सकता है। इन विषयों को लेकर प्रशासन अलर्ट है और केसीजी में व्यवस्था सुचारू बनी हुई है। किसी भी समूह या समुदाय को देशहित या जनहित में प्रदर्शन से बचना चाहिये। श्री पटेल ने कहा कि इम सबका प्रयास समस्या के समाधान की ओर रहना चाहिये। पुलिस प्रशासन एवं कानून व्यवस्था की जानकारी प्रदान करते हुये जिले की एएसपी श्रीमती नेहा पाडेय ने आायोजनों के दरमियान शाँति स्थापित करने की बहुमूल्य सुझाव दिये।

बैठक में एएसपी नेहा पांडेय ने बताया कि तमाम व्रत, त्त्यौहार एवं धार्मिक आयोजनों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। उन्होंने बताया कि त्यौहार के साथ ही गड़ई में कथा उत्सव के लिए पुलिस विशेष तौर पर तैयार रहेगी। क्राइम ब्रांच के जवान आम लोगों के साथ ही सामान्य वेशभूषा में सभी स्थितियों पर नजर बनाये रखेंगे वही अन्य जिलो से भी अतिरिक्त पुलिस बल मंगाये गये है। एएसपी ने कहा कि कथा स्थली में लोग महंगे या आर्टिफिशियल आभूषण भी पहन कर नहीं जावे। पं. मिश्रा के साहित्य एवं रूद्राक्ष के लिए अलग से स्टॉल लगेगा वे किसी से भी व्यक्तिगत नहीं मिलेंगे इस बात का विशेष ख्याल रखे कि लोग खासतौर पर युवा व बच्चें आपत्तिजनक पोस्ट से बचे। इसके साथ ही एडीएम श्री पटेल ने प्रदर्शन स्थल के चयन, नगरीय क्षेत्र एवं पंचायतों के सीसीटीवी, बायपास में पुल निर्माण की गति बढ़ाने, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने सहित विविध विषयों पर विचार मांगे। इस दौरान अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, एडिशनल एसपी नेहा पांडेय, एसडीएम टकेश्वर प्रसाद साहू टीआई अनिल शर्मा, एसडीएम छुईखदान रेणुका रात्र, छुईखदान जनपद सीओ जो एस राजपूत, तहसीलदार प्रीती लालोकर तहसीलदार मोक्षदा देवांगन, डॉ. पंकज वैष्णव एवं जनप्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, जिला पंचायत प्रतिनिधि विजय वर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष रज्जाक खान, जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौर, शांतिदूत संयोजक अनुराग शाँति तुरें, पत्रकार खिलेन्द्र नामदेव, रवि रजक, नीलेश यादव, मनोहर सेन फारूख मेमन सहित नागरिक मौजूद थे।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page