अपराध
50 के अधेड़ ने लगाई फांसी, परिजन कर रहे थे अन्तिम संस्कार, इधर मुक्तिधाम पहुंची पुलिस

सतमेव न्यूज़ खैरागढ. ब्लॉक के ग्राम सिंगारघाट में अधेड़ ने घर के मयार में नायलोन के रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। जानकारी अनुसार घटना दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है। मृतक केशव साहू उम्र 50 साल ने अपने घर के मयार में नायलॉन रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के दामाद प्यारे लाल साहू अपने निजी काम से भोरमपुर गया था वापसी लौटते समय ससुराल वालों से मिलने गया तो देखा कि उनके ससुर फांसी लगा लिये। इस दौरान घर के अन्य सदस्य खेत गये थे। प्यारे लाल ने मृतक के छोटे भाई को जानकारी दी। परिजन मामले को दबाने की तैयारी में जुटे थे। शव को मुक्तिधाम ले जाकर अन्तिम संस्कार की पूरी तैयारी हो चुकी थी की इतने में पुलिस पहुँच गयी और शव को पीएम के लिये कब्जे में लिया गया। शाम होने की वजह से आज किया जायेगा पीएम।