
केसीजी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जिले के छुईखदान और खैरागढ़ में सबसे ज्यादा प्रकरण
14 आबकारी और 2 कबाड़ी प्रकरण दर्ज
अभियान आगे भी रहेगा जारी- जिला पुलिस
अवैध कारोबार पर सख्ती को लेकर जिला पुलिस सक्रिय
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले में बढ़ते अपराध, जुआ-सट्टा, गांजा, अवैध शराब और कबाड़ कारोबार पर नकेल कसने के लिए केसीजी पुलिस ने एसपी लक्ष्य विनोद शर्मा के दिशा-निर्देश पर एक व्यापक अभियान चलाया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई इस विशेष कार्रवाई में जिलेभर में कुल 16 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जानकारी अनुसार आबकारी एक्ट के तहत 14 प्रकरण और अवैध कबाड़ी कारोबार के विरुद्ध 2 प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें थाना छुईखदान में 5, खैरागढ़ में 4, ओपी जालबांधा में 2, तथा गंडई, ठेलकाडीह और साल्हेवारा थानों में 1-1 प्रकरण शामिल हैं वहीं अवैध कबाड़ी गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुए छुईखदान और गंडई क्षेत्र में 1-1 मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध शराब, जुआ-सट्टा, गांजा एवं कबाड़ कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई को लेकर आमजन में संतोष का माहौल है। मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अपराध नियंत्रण पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। आंकड़ों पर गौर करें तो कुल दर्ज प्रकरण की संख्या 16 है जिसमें आबकारी एक्ट के तहत 14 व कबाड़ी कारोबार के तहत 2 प्रकरण है वहीं सर्वाधिक प्रकरण थाना छुईखदान में दर्ज हुये है जिनकी संख्या 5 और अन्य शामिल थाने खैरागढ़, जालबांधा, गंडई, ठेलकाडीह, साल्हेवारा शामिल है। जिले में अवैध कारोबार में संयुक्त अपराधियों को चेतावनी देते हुए पुलिस ने बयान दिया है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध कारोबार करने वाले और सामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
 

