जिले के स्वामी आत्मानंद समेत कई शालाओं में शिक्षकों का टोटा, शिक्षकों की भर्ती नहीं होने पर एबीवीपी ने दी आंदोलन की चेतावनी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कन्याशाला हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम सहित कई सरकारी मॉडल और उत्कृष्ट विद्यालयों में लंबे समय से शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। कई विषयों की कक्षाएँ या तो अन्य विषय के शिक्षक ले रहे हैं या फिर हफ्तों तक खाली रह जाती हैं। सोमवार को शिक्षा से जुड़ी छात्रों की इस समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) इकाई खैरागढ़ के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर इन्द्रजीत चंद्रवाल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। छात्र संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है और यदि अब भी प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया तो आने वाली पीढ़ी को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही जिले के सभी स्कूलों में रिक्त पदों पर नियमित नियुक्तियां नहीं की गईं तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। संगठन ने यह भी कहा कि आंदोलन की शुरुआत स्कूल-स्तर पर प्रदर्शन से होगी और जरूरत पड़ी तो जिला मुख्यालय तक विरोध मार्च निकाला जाएगा।