Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
Uncategorized

जिले के सबसे बड़े बख्शी स्कूल में छात्र संघ गठन: भोजराज शाला नायक व मौली बनी शाला नायिका

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पीएमश्री डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी उच्चतर माध्यमिक शाला खैरागढ़ में छात्र संघ गठन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रभारी प्राचार्य रोशन लाल वर्मा के निर्देशन तथा छात्र संघ प्रभारी अनुराग सिंह के मार्गदर्शन में यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया पूर्ण की गई। हिन्दी माध्यम हायर सेकेंडरी विभाग से भोजराज वर्मा को शाला नायक तथा कुमारी कुमकुम वर्मा को शाला नायिका के रूप में चुना गया वहीं इंग्लिश माध्यम से योमन वर्मा को हेड बॉय और मौली श्रीवास्तव को हेड गर्ल के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई। पूर्व माध्यमिक विभाग से लोकेश बंजारे को शाला नायक तथा आदित्य लहरें को उप शाला नायक चुना गया। छात्र संघ गठन के इस आयोजन को छात्र-छात्राओं के लिए राजनीति की प्रथम पाठशाला बताया गया जहां उन्हें मतदाता जागरूकता, मतदान प्रक्रिया, लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों सहित लोकतांत्रिक प्रणाली की व्यवहारिक समझ प्राप्त होती है। इस अवसर पर संस्था के समस्त व्याख्याता किरण सिंह, सुनील गुनी, आशीष मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, पुकेश्वर निषाद, श्रीमती शैलनी सिंह, आरती साहनी एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page