घिरघोली में मनाया गया गौरव दिवस

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छुईखदान ब्लॉक के ग्राम घिरघोली में छग राज्य स्थापना दिवस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य स्मृति में गौरव दिवस मनाया गया जहां पूर्व विधायक व संसदीय सचिव कोमल जंघेल सहित ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को नमन किया. गांव में स्थापित अटल चबूतरा में श्री वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया गया.

इस दौरान कोमल जंघेल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने ही छत्तीसगढ़ राज्य बनाने का सपना पूरा किया. उन्होंने छत्तीसगढ़वासियों का मान बढ़ाया और इस तिथि को लोग आज गौरव दिवस के रूप में मना रहे हैं. इस दौरान पूर्व विधायक कोमल जंघेल, रोहित जंघेल, सरपंच संतोष जंघेल, अनुज राम, तुकाराम जंघेल, नरेश जंघेल, धनी राम ठाकुर, पप्पू जंघेल, साहस राम, राधे राम, श्रीराम निषाद, मनी राम जंघेल, गुलाब यादव, पलटू राम ठाकुर, कलेश्वर वर्मा, जगन्नाथ जंघेल, उमेश जंघेल, नंदू ठाकुर व टीकम यादव सहित ग्रामीण उपस्थित थे.