नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के लिये नामांकन की कार्यवाही जारी

नपं अध्यक्ष पद के लिए छुईखदान में 5 व गंडई में 3 ने भरा नामांकन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिले में नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत नाम निर्देशन पत्र भरने की कार्यवाही जारी है। नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2025 के तहत नगर पंचायत छुईखदान व नगर पंचायत गंडई में 22 जनवरी से जारी नाम निर्देशन की कार्यवाही 28 जनवरी से समाप्त हो गई। नगर पंचायत छुईखदान के 15 वार्डों में पार्षद और अध्यक्ष पद का निर्वाचन होना है। इसके लिए अंतिम तिथि तक 15 वार्डों में पार्षद पद के लिये 59 नाम निर्देशन फार्म प्राप्त हुआ है वहीं एक अध्यक्ष पद के लिये 5 पत्र प्राप्त हुआ है। इसी तरह नगर पंचायत गंडई के 15 वार्डों में पार्षद पद के लिए 45 तथा एक अध्यक्ष पद के लिये 3 नाम निर्देशन पत्र मिला है। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के लिए जिला पंचायत सदस्य के लिये जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा जिला कार्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कक्ष क्रमांक-08 में नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की कार्यवाही की जा रही है। यह प्रक्रिया आगामी 3 फरवरी 2025 तक चलेगी। इसी तरह जनपद पंचायत क्षेत्र खैरागढ़ के लिए खैरागढ़ तहसीलदार श्रीमती मोक्षदा देवांगन को रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा तहसील कार्यालय खैरागढ़ में नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की कार्यवाही की जा रही है। यह कार्यवाही 3 फरवरी 2025 तक की जाएगी। सरपंच एवं पंच पद के लिये खैरागढ़ जनपद पंचायत के कुल 114 ग्राम पंचायत को 18 सेक्टर में विभाजित कर सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त कर जनता की सुविधा के लिये नाम निर्देशन केन्द्र स्थापित किया गया है जहां 3 फरवरी 2025 तक प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र लिए जा रहे हैं। शुरूआती दो दिनों में जनपद पंचायत खैरागढ क्षेत्र में सरपंच पद के लिए 24 और पंच के लिए 497 नाम निर्देशन फॉर्म जमा हुआ है वहीं जनपद सदस्य पद के लिए कुल 4 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुआ है। इसके अलावा जनपद पंचायत क्षेत्र छुईखदान के लिए तहसीलदार छुईखदान श्रीमती नेहा धु्रव रिटर्निंग आफिसर नियुक्त हुई हैं जिनके द्वारा तहसील कार्यालय छुईखदान में नाम निर्देशन की कार्यवाही की जा रही है जो 3 फरवरी 2025 तक की जाएगी। सरपंच एवं पंच पद के लिये छुईखदान जनपद पंचायत के कुल 107 ग्राम पंचायत को 22 सेक्टर में विभाजित कर सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त कर नाम निर्देशन केन्द्र स्थापित किया गया है जहां 3 फरवरी 2025 तक प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र लिए जा रहे हैं। अब तक सरपंच पद के लिए 14 और पंच के लिए 275 नाम निर्देशन फॉर्म जमा हुआ है वहीं जनपद सदस्य के लिए कुल 2 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुये हैं।