जिले के दो युवाओं ने 3900 मीटर ऊंचे हिमांचल के लेडी लेग एडवांस बेस कैम्प पर लहराया तिरंगा
भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारे के साथ लहराया तिरंगा
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. केसीजी जिले के दो युवाओं ने 3900 मीटर ऊंचे हिमाचल प्रदेश के लेडी लेग एडवांस बेस कैम्प पर तिरंगा लहराया है। ज्ञात हो कि जिले के ग्राम मुतेड़ा (खैरागढ़) निवासी दीपक वर्मा पिता भिखुराम वर्मा तथा विचारपुर निवासी कुमेश्वर गंधर्व ने इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित पर्वतारोहण कार्यक्रम माउंट फ्रेंडशिप पीक एक्सीपीडशन मे हिस्सा लिया था तथा एडवान्स बेस कैम्प लेडी लेग पर एक ही दिन मे सफलता पूर्वक चढ़ाई कर छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारें के साथ राष्ट्र ध्वज तिरंगा लहराया।
बता दे कि इस एक्सिपीडशन मे छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, हिमांचल प्रदेश व उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के साथ ही बिलासपुर से भी युवा शामिल हुए थे। यह मिशन इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इफराहीम अहमद के दिशानिर्देश में पूरा किया गया। ट्रेक लीडर के रूप में रोहित झा, सचिन, पूजा, अनिल, प्रमेश विजयवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
फ्रेंडशिप पीक के आरोहण मे खराब मौसम बना बाधा
मुतेड़ा निवासी दीपक वर्मा ने बताया कि माउंट फ्रेंडशिप पीक हिमाचल प्रदेश में एक पर्वत शिखर है जो पीर पंजाल रेंज के ब्यास कुंड क्षेत्र में स्थित है। यह समुद्र तल से 5287 मीटर (17353 फीट) की ऊंचाई पर स्थित पीर पंजाल और धौलाधार चोटियों के कठिन चढ़ाई और मनोरम दृश्यों के लिए जाना जाता है। खराब मौसम, लगातर तेज बारिश, चोटी (पीक) मे हो रहे लगातर स्नो फॉल के वज़ह से पूरी टीम ने पीक सबमिट नहीं कर पाया। एडवांस बेस कैम्प (3900 मीटर) से ही पूरे टीम को वापस लौटना पड़ा लेकिन माउंट फ्रेंडशिप पीक एडवांस बेस कैम्प सबमिट करने के साथ ही व्यास कुंड ट्रेक (ऊंचाई – 3700 मीटर) भी पूरा किया। व्यास कुंड पर पूजा अर्चना के साथ तिरंगा लहराया गया। ब्यास कुंड जिसे एक पवित्र झील माना जाता है, कुल्लू घाटी में स्थित है और ब्यास नदी का मूल स्रोत है। ऐसा माना जाता है कि हनुमान टिब्बा और सात बहनों की गोद में 3700 मीटर की ऊंचाई पर बसी इस झील के जल में ऋषि व्यास अपना दैनिक स्नान किया करते थे।