जिले के अंतिम गांव ग्वालगुण्डी में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन

पुलिस अधिकारियों ने वनांचल के ग्रामीणों को दिये उपहार
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नक्सल प्रभावित वनांचल क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिले अंतिम ग्राम ग्वालगुण्डी थाना साल्हेवारा में केसीजी पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति एवं भाईचारे को बढ़ावा देना, युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना तथा पुलिस व ग्रामीणों के बीच आपसी विश्वास को मजबूत करना था। कार्यक्रम के तहत एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन में एएसपी नितेश कुमार गौतम ने ग्रामीणों से उनका हालचाल जाना और ठंड से बचने आम नागरिकों को कंबल व स्कूली बच्चों को टिफिन, कॉपी, पेन व चाकलेट वितरित किये। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेताओं का पोस्टर ग्रामीण क्षेत्र में लगाकर उनकी पहचान करवाई और सूचना देने की अपील की। बता दे कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक पुलिसिंग के द्वारा बेहतर समन्वय और संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों तक सारी सरकारी सुविधाएं पहुंच सके और नक्सलियों का खात्मा किया जा सके।