जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में विधायक यशोदा वर्मा ने विकास कार्यों के प्रगति की गहन समीक्षा की


सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। आज जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभा कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने सहभागिता की। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं प्रशासनिक गतिविधियों की विभागवार एवं बिंदुवार गहन समीक्षा की गई। विधायक श्रीमती वर्मा ने शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, पेयजल, विद्युत, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक कल्याण सहित अन्य प्रमुख विभागों की प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पहुंचे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण होना चाहिए। बैठक के दौरान विधायक ने निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित कार्यों की स्थिति की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों में तेजी लाने, आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा जनता की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार तथा गरीब, वंचित और जरूरतमंद वर्गों तक शासकीय योजनाओं की प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करने पर जोर दिया। विधायक श्रीमती वर्मा ने अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ईमानदारी, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित समाधान ही प्रशासन की पहचान बननी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिले के समग्र विकास के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करें। समीक्षा बैठक में कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और विधायक द्वारा दिए गए सुझावों एवं निर्देशों के पालन का आश्वासन दिया।