जिला स्तरीय रामयण मंडली प्रतियोगिता में मरूटोला खुर्द की टीम ने हासिल किया प्रथम स्थान

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं कला को बढ़ावा देने छग शासन के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें स्थानी मानस मंडलियां बढ़-चढक़र हिस्सा ले रही हैं. शनिवार 20 मई को छुईखदान ब्लॉक के ग्राम पंचायत संडी में जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां जिले से विभिन्न मंडलियों के द्वारा प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा उपस्थित रहीं. इसके साथ ही अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिलीप कुर्रे, जिला एपीओ श्री तारम, खैरागढ़ सीईओ चित्रदत्त दुबे, छुईखदान सीईओ श्री राजपूत व बैधनाथ वर्मा उपस्थित थे. जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम मरूटोला खुर्द की मंडली पंचरत्न मानस परिवार ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, यह मंडली अब राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में शामिल होगी. ज्ञात हो कि ग्राम मरूटोला खुर्द की पंचरत्न मानस परिवार मंडली ने बीते वर्ष भी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और राजिम में आयोजित राज् य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति दी थी. इस वर्ष भी इस मंडली ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. पंचरत्न मानस परिवार मंडली के अध्यक्ष किशोर शांडिल्य एवं उनकी टीम को जनपद परिवार खैरागढ़ व कटंगी खुर्द के ग्रामीणों सहित सचिव जागेश्वर चंदेल, सचिव संघ जिलाध्यक्ष भागवत साहू, खुमान यादव, नाजनीन नियाज़ी, ललिता यादव, जनपद पीओ उपेंद्र वर्मा, दीनानाथ लिल्हारे, ईश्वर मंडावी सहित अन्य ने बधाई दी है.