Advertisement
KCG

जिला प्रशासन ने जिले में इस वर्ष कुल 5895 क्विंटल बीज वितरण करने का लक्ष्य किया निर्धारित

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों के लिये खरीफ 2024 की तैयारी को देखते हुये कृषकों को सुविधा प्रदान करने के लिए जिले में इस वर्ष विभिन्न फसलों के कुल 5895 क्विंटल बीज वितरण करने का लक्ष्य तय किया गया है। जिनमें से कृषकों के अग्रिम उठाव के लिये अभी तक जिले के समस्त सहकारी समितियों में 4715 क्विंटल बीज भंडारित किया जा चुका है तथा भंडारण कार्य निरंतर जारी है। उल्लेखनिय है कि शासन के द्वारा खरीफ 2024 में धान आधार प्रमाणित बीजों के विक्रय दर निर्धारित किया गया है। जो इस प्रकार है धान (मोटा) 3400 दर (प्रति क्विंटल), धान (पतला) 3900 (प्रति क्विंटल), धान (सुगंधित) 4500 (प्रति क्विंटल), कोदो 7200 (प्रति क्विंटल), अरहर 11514 (प्रति क्विंटल), उड़द 12500 (प्रति क्विंटल), मूंग 11200 (प्रति क्विंटल), सोयाबीन 8200 (प्रति क्विंटल), मूंगफली 11900 (प्रति क्विंटल), तिल 19300 (प्रति क्विंटल), सन 11600 ( दर प्रति क्विंटल) निर्धारित है इसके अलावा आधार बीजो के विक्रय दरें प्रमाणित बीजो के विक्रय दरो से 100 रू. प्रति क्विंटल अधिक होगी। अतः कृषक समितियों से भंडारित प्रमाणित बीज का तत्काल आवश्यकतानुसार अग्रिम उठाव कर सकते है।
इसी प्रकार जिले में खरीफ 2024 हेतु 25200 मि.टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके विरूद्ध अभी तक 17070 मि.टन उर्वरक जिले में उपलब्ध है। जिनमें से यूरिया का 4764 मि.टन, डी.ए.पी. 3543 मि.टन, एस.एस.पी. 1605 मि.टन, पोटाश 1146 मि.टन एवं इफ्को का 2014 मि.टन भंडारण विभिन्न समितियों में कृषकों के उठाव के लिये भण्डारित हैं। शासन द्वारा दरें निर्धारित की गई है। जो इस प्रकार है
यूरिया 266.50 दर (प्रति बोरी), डी.ए.पी. 1350 (प्रति बोरी), एन.पी.के. (12ः32ः16) 1470 (प्रति बोरी), पोटाश 1625 (प्रति बोरी), एस.एस.पी. (पावडर) 470(प्रति बोरी), एस.एस.पी. (दानेदार) 510 (प्रति बोरी), एस.एस.पी. जिंकेटेड 490 प्रति बोरी है।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page