छुईखदान में सट्टा लिखते दो युवक गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छुईखदान के मटन मार्केट में सट्टा लिखने वाले 25 वर्षीय युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार एसपी अंकिता शर्मा निर्देशन एवं एएसपी नेहा पाण्डे तथा एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में जुआ-सट्टा पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में एसपी द्वारा गठित टीम एवं थाना छुईखदान पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार 7 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर मटन मार्केट छुईखदान में आरोपी साहिल खान पिता समर खान उम्र 25 वर्ष निवासी छुईखदान को सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया.

आरोपी साहिल के कब्जे से सट्टा-पट्टी एवं नगदी 1 हजार 600 रूपये जप्त कर आरोपी को जुआ एक्ट की धारा 4 (क) के तहत गिरफ्तार कर थाना छुईखदान में अपराध पंजीबद्ध किया गया. इसी प्रकार एक अन्य मामले में आरोपी फराज खान पिता जाकिर खान उम्र 32 वर्ष निवासी पठानपारा छुईखदान को मटन मार्केट में सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया जिसके कब्जे से सट्टा-पट्टी एवं नगदी 1 हजार 400 रुपये जप्त कर आरोपी को धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध पृृथक से धारा 151, 107, 116(3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई. उक्त कार्यवाही में सउनि.मुरली सिंह बघेल, टैलेश सिंह, प्रआर गनपत नायक, आरक्षक विनोद पोर्ते, शिशुपाल, त्रिभुवन यदु, चंद्रविजय सिंह व कमलकांत साहू का योगदान रहा.