छुईखदान में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
शिविर में 357 लोगों का हुआ निःशुल्क परीक्षण
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में साय सरकार गठन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 357 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। शिविर में ईसीजी, ब्लड प्रेशर के 267, शुगर के 267, ब्लड ग्रुप टेस्ट के 15, सिकल सेल के 22, आरएफटी के 2, एलएफटी के 2, लिपिड प्रोफाइल के 1 और 7 लोगों का एचआईवी जैसी महत्वपूर्ण जांच सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं। इसके अतिरिक्त 35 आयुष्मान कार्ड बनाए गए और एक जरूरतमंद व्यक्ति को शिविर में जांच में गंभीर एनीमिया पुष्टि होने के पश्चात तत्काल ब्लड ट्रांसफ्यूजन कर जीवन रक्षा की गई। स्वास्थ्य शिविर का संचालन छुईखदान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.मनीष बघेल, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक बृजेश ताम्रकार एवं नर्सिंग ऑफिसर विनोद पटेल के नेतृत्व में किया गया। राज्य कार्यालय से डिप्टी डायरेक्टर डॉ.कौशल प्रसाद एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आशीष शर्मा ने भी शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डॉ.मुजाहिद हसन, डॉ.वैभव हिरवानी, रमेश चंदेल व श्रीमती आकांक्षा सिंह, नेत्र परीक्षण के लिए नेत्र सहायक अधिकारी विनय रामटेके, औषधि एवं उपकरण पर्यवेक्षण के लिए केपी साहू, बीईटीओ आरपी गढ़ेवाल, मलेरिया सुपरवाइजर विवेक मेश्राम, ब्लड प्रेशर—शुगर जांच के लिए कु.मनीषा टंडन, अनामिका सेन, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, संजय चंदेल (काउंसलर), पैथोलॉजिकल जांच के लिए रमेश चावरे, नरेंद्र वर्मा, पुष्पेंद्र मरावी, आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए जीवन वर्मा, राज मेश्राम, फार्मासिस्ट के लिए राहुल शर्मा, विशाल यादव, श्रीमती लोकेश्वरी ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन, वरिष्ठ नागरिकगण सहित अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।