छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ खैरागढ़ ब्लॉक इकाई का हुआ गठन

शिक्षक हितों पर लिए गये कई अहम निर्णय
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र देवलाहरा की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई खैरागढ़ का गठन किया गया। बैठक में रूप कुमार यदु एवं अशोक सिंह राजपूत को संरक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई वहीं सर्वसम्मति से गठित नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष यशपाल वर्मा, उपाध्यक्ष अशोक जंघेल एवं इंदिरा चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार गुनी, सचिव अजय सिंह राजपूत, सह सचिव विशाल ठाकुर, संगठन मंत्री कृतलाल जंघेल एवं रमेश कुमार साहू को बनाया गया है। कार्यकारिणी सदस्य रघुनाथ सिन्हा, शुशीला पोर्ते, विनीता श्रीवास्तव, अजय कुमार साहू, गुंजन सिंह दीक्षित एवं सुधांशु झा को मनोनीत किया गया है।
शिक्षकों के हित में लिए गए अहम निर्णय
बैठक में शिक्षकों से संबंधित अनेक विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई और निर्णय लिए गए जिसमें एक ही पद पर 10 वर्ष पूर्ण करने पर कर्मोन्नति वेतनमान देने के लिये सोना साहू प्रकरण के संदर्भ में हाईकोर्ट में याचिका लगाने का निर्णय, सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन प्रकरण, ग्रेच्युटी, अवकाश नगदीकरण, GIS व GPS राशि के शीघ्र भुगतान की मांग, वर्ष में एक बार सेवा पुस्तिका का अवलोकन अनिवार्य रूप से कराने का सुझाव, भविष्य निधि व पार्ट फाइनल राशि को निर्धारित समय सीमा में आहरित करने तथा GPF पासबुक का नियमित संधारण सेवानिवृत्त शिक्षकों को पुनर्नियुक्ति के दौरान किए गए कार्यों का वेतन शीघ्र दिलवाने के लिये अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जिला इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ.कमलेश्वर सिंह, सचिव छत्रपाल सिंह परिहार, सेवा निवृत्त शिक्षक दिलीप सिंह बैस, शिक्षक राजू यादव, व्याख्याता कुणाल टंडन, गिरिवर कोसरे, गुलाब सिंह मरकाम, अखिलेश श्रीवास्तव व गोकरण वर्मा सहित कई गणमान्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।