ग्राम पंचायत गुमानपुर के युवा सरपंच बने सुरेन्द्र वर्मा

षटष्कोणीय मुकाबले में 43 वोटों से हुई सुरेन्द्र की जीत

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत समीपस्थ ग्राम पंचायत गुमानपुर में हुये प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में युवा नेता सुरेन्द्र वर्मा की शानदार जीत हुई है। सुरेन्द्र ने षटष्कोणीय मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रूपलाल वर्मा को 43 मतों से पराजित किया है।

चुनाव में सुरेन्द्र वर्मा के साथ जयकरण वर्मा, पार्वती बैरागी, रामचंद्र वर्मा, सूरज सिन्हा व रूपलाल वर्मा चुनाव मैदान में थे जिन्हें क्रमशः ग्राम पंचायत गुमानपुर व आश्रित ग्राम सनडोंगरी से 287, 100, 16, 75, 136 व 244 वोट प्राप्त हुये हैं। चुनाव में जीत के बाद पंचायत के नागरिकों ने गाजे-बाजे के साथ नवनिर्वाचित सरपंच सुरेन्द्र वर्मा का विजय जुलूस निकाला और गुलाल लगाकर तथा आतिशबाजी कर मुंह मीठा करते हुये जीत का जश्न मनाया। जीत के बाद सुरेन्द्र वर्मा ने कहा है कि वे ग्राम पंचायत गुमानपुर व आश्रित ग्राम सनडोंगरी के समूचित विकास के लिये पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे व पंचायत के निवासियों की सेवा करेंगे।