गाजे-बाजे के साथ शान से निकली भगवान चंद्रमौलेश्वर की पालकी यात्रा
भक्तों के साथ किया संगीत नगरी का भ्रमण
भगवान शिव के दर्शन सहित अखाड़ा देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. भगवान चंद्रमौलेश्वर बाबा की पालकी यात्रा ने शनिवार 3 अगस्त को नगर भ्रमण किया। स्वयंसेवी संस्था श्रीराम गौ सेवा समिति व बोलबम कांवड यात्रा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चंद्रमौलेश्वर की पालकी यात्रा को देखने पूरे नगर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। यात्रा दोपहर 1 बजे से श्रीराम गौ सेवा केन्द्र किल्लापारा से प्रारंभ हुई जो हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शीतला मंदिर में नारियल भेंट कर यात्रा आगे बढ़ी। नगर के मुख्य मार्ग होते हुये यात्रा बम्लेश्वरी मंदिर पहुंची जहां नारियल भेंटकर राजीव चौक होते हुये गोलबाजार से बख्शी मार्ग, बरेठपारा से बांके बिहारी मंदिर पहुंची जहां हरिहर मिलन व पूजा अर्चना पश्चात यात्रा दंतेश्वरी मंदिर पहुंची जहां से आगे बढ़कर यात्रा वीरेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण शिवमंदिर पहुंची जहां महाआरती व महाप्रसादी के साथ यात्रा का समापन किया गया। पालकी यात्रा के दौरान भगवान विभिन्न चौक-चौराहों पर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई। बता दे कि यात्रा में शामिल 12 फीट की शिव प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र रही। बता दे कि नगर में निकली चंद्रमौलेश्वर की पालकी यात्रा में अखाड़ा, झांझ, मंजीरा, ढोल, शिव लीला, बाबा की सवारी, गायक भजन कीर्तन शामिल रहा। इस दौरान अखाड़ा सदस्यों ने अखाड़े के विभिन्न व्यायामों का प्रदर्शन किया वहीं भगवान शंकर स्वरूप, काली स्वरूप, राक्षस, भूतप्रेत सहित शिव सेना को देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही।