KCG
खैरागढ़ विश्वविद्यालय गैर शिक्षक कर्मचारी संघ का निर्वाचन संपन्न
कर्मचारी नेता प्रखरशरण सिंह पुनः निर्विरोध अध्यक्ष बने
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक कर्मचारी संघ का निर्वाचन डॉ.अजय पांडे एवं विपिन पटेल के सहयोग से संपन्न हुआ। मंगलवार 14 जनवरी को आयोजित निर्वाचन में विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता प्रखरशरण सिंह को दोबारा निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर मुकेश भट्ट एवं श्रीमती मधु श्रीवास्तव, सचिव जेएन साटिया, संयुक्त सचिव सौरभ सिंह चौहान, सहसचिव प्रतीक टहनगुरिया, कोषाध्यक्ष सीआर कुंजाम, सह कोषाध्यक्ष अजय यादव को मनोनित किया गया वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में कैलाश हुमने, विपिन पटेल, नरेश सिंह ठाकुर, ईश्वर पाल, ओम प्रकाश बागड़कर, शीलेन्द्रजीत सिंह, भुनेश्वरी ठाकुर, नवीन मोहबे, मुकेश यादव, श्रीमती रिचा तिवारी, श्रीमती शैल मांडवी व श्रीमती दिनेश्वरी देवदास शामिल हैं।