Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
KCG

खैरागढ़ वन परिक्षेत्र के मैदानी अमले ने बताई ग्रामीणों को सरकार की एक साल की उपलब्धि

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. वन परिक्षेत्र के अंतर्गत वन विभाग के मैदानी अमले ने छत्तीसगढ़ शासन के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर विविध कार्यक्रम आयोजित कर वन क्षेत्रों में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है वहीं विभाग से जुड़ी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में वनमंडलाधिकारी आलोक तिवारी के निर्देश एवं उपवनमंडलाधिकारी मोना माहेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी रमेश कुमार टंडन के नेतृत्व में खैरागढ़ वन परिक्षेत्र के उपवृत्त चंगुर्दा, गातापार जंगल सहित विभिन्न उपवृत्तों में विविध आयोजन कर शासन की योजनाओं एवं उपलब्धियों की आम नागरिकों को जानकारी प्रदान की जा रही है। श्री टंडन ने बताया कि यह अभियान आगामी 20 दिसंबर तक जारी रहेगा और वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा जनचौपाल लगाकर नागरिकों को सुशासन के एक वर्ष की उपलब्धि विषय पर जानकारी दी जा रही है और आगे भी यह जारी रहेगी। आयोजन में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों को जोड़कर अधिक से अधिक नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। वन परिक्षेत्र के बनबोड़, करेलागढ़, मलैदा, सांकरी, चंगुर्दा, बोरला, गातापार, दल्ली खोली व घाघरा में कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं साथ ही करेली, कोपेनवागांव, टिंगामाली, शिवनी, बनगांव नवागांव, बैगाटोला, गाड़ाघाट, लछना, मौहाढार, कटेमा, टेमरी व लिमउटोला में भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान उपवन परिक्षेत्र अधिकारी, वनपाल सहित वनरक्षक एवं वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page