Advertisement
Uncategorized

खैरागढ़ में राज्यपाल के गोदग्राम सोनपुरी में 15 को लगेगा प्लेसमेंट कैंप

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला रोजगार व स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र राजनांदगांव द्वारा राजनांदगांव के गोदग्रामीण सोनपुरी में सोमवार 15 दिसंबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में तीन प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा 143 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। आरोहण हर्बल मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा ऑफिस असिस्टेंट के 4, सेल्स एग्जीक्यूटिव के 28 और सेल्स वर्कर के 18 पदों पर भर्ती प्रस्तावित है। इन पदों के लिए 18 से 45 वर्ष आयु तथा बारहवीं, स्नातक या समकक्ष शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है। वेतनमान 10 से 18 हजार रुपये तक निर्धारित है। सनस्ट्र इडिया प्राइवेट लिमिटेड राजनांदगांव द्वारा सेल्स मैनेजर के 33 पदों और बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर के 10 पदों पर चयन किया जाएगा। इन पदों पर 18 से 45 वर्ष आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। वेतनमान 75 सौ से 45 हजार रुपये तक रखा गया है। इसी प्रकार एसआईएसएस प्राइवेट लिमिटेड दुर्ग द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 36 और सिक्योरिटी सुपरवाइजर कैवेल पुरुष के 14 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए 22 से 50 वर्ष आयु और दसवीं/बारहवीं या स्नातक योग्यता अनिवार्य है। वेतनमान 12 से 17 हजार रुपये निर्धारित है। प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो और रोजगार पंजीयन कार्ड साथ लाना आवश्यक है। चयनित अभ्यर्थियों की पदस्थापना दुर्ग, राजनांदगांव सहित संबंधित कार्यस्थलों में की जाएगी। कैंप आयोजन अधिकारी ने बताया कि आवेदकों को निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होना होगा। इस संबंध में किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page