खैरागढ़ में 24 घंटे-अखंड दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न

सद्भावना रैली में नशा मुक्ति से गूंजी संगीत नगरी

चरित्र निर्माण और समाज जागरण का दिया संदेश
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़ धर्म रक्षा, राष्ट्र रक्षा एवं मानवता की सेवा जैसे पवित्र उद्देश्यों को लेकर खैरागढ़ नगर में एक अनूठे आध्यात्मिक और सामाजिक आयोजन की गूंज सुनाई दी। भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा खैरागढ़ के संयुक्त तत्वावधान में नगर में 24 घंटे का अखंड दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धा, भक्ति और समाज के प्रति समर्पण का संगम देखने को मिला। इस अवसर पर नगर में नशा मुक्ति सद्भावना जन जागरण रैली भी निकाली गई जिसने समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ आवाज बुलंद की।
नशा मुक्ति के लिए निकल गई सद्भावना रैली
रैली के माध्यम से नगरवासियों को नशा, सामाजिक वैमनस्य और नैतिक पतन के विरुद्ध जागरूक किया गया। कार्यक्रम में भगवती मानव कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत श्रीवास तथा संगठन मंत्री डॉ.वीरेंद्र चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को एक नई ऊर्जा प्रदान की। अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्यों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहकर राष्ट्र और समाज निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
रैली और पाठ में क्षेत्र के महिलाओं और गुरु, भाई-बहनों, युवाओं, श्रद्धालु नागरिकों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। धार्मिक भजन, ढोल-नगाड़े और नारों के साथ जब रैली नगर भ्रमण को निकली तो पूरी संगीत नगरी भक्ति और सामाजिक चेतना से सराबोर हो उठी। आयोजक रूपलाल वर्मा ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं बल्कि मानवता के लिये एक सामाजिक क्रांति का स्वरूप है जिसका उद्देश्य चरित्रवान, चेतनावान एवं जागरूक समाज का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में आध्यात्मिकता के साथ-साथ सकारात्मक सोच और सद्भाव का विस्तार होता है। आने वाले समय में संगठन द्वारा और भी जनहितकारी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जाएगा।