खैरागढ़ महाविद्यालय में समाजशास्त्र परिषद का गठन, इंद्राणी बनीं अध्यक्ष

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में एम.ए. समाजशास्त्र परिषद 2025 का गठन किया गया। प्राचार्य डॉ.ओ.पी. गुप्ता के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेश कुमार आडवाणी ने की। समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. परमेश्वरी कुंभज टांडिया, शिक्षक विजेंद्र वर्मा और धरमपाल वर्मा ने मेरिट सूची के आधार पर परिषद का गठन किया। परिषद में इंद्राणी को अध्यक्ष, गोपेंद्र को उपाध्यक्ष, कुंती को सचिव, पूनम वर्मा को सह-सचिव, भूनेश्वरी को कोषाध्यक्ष, परिधि को सांस्कृतिक सचिव और मधु को साहित्यिक सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।

परिषद की सदस्यता में सूर्यकांत, ओमीसा, दुलेश्वरी, भानुप्रिया, मिथिलेश, निखिल, बिंदु, पुनेश, विकी, हिमशिखा, यामिनी, यशकुमारी, गजेंद्र, खुमेश्वरी, पन्ना, खोमेश, साधना, रोशनी देवांगन, प्रियंका, जागृति, स्वाति वर्मा आदि को शामिल किया गया। अध्यक्षता कर रहे प्रो. आडवाणी ने कहा कि समाजशास्त्र परिषद छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। परिषद से छात्र-छात्राएं अपने कर्तव्यों और दायित्वों को समझने व निभाने में सक्षम होते हैं। इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.यशपाल जंघेल, डॉ.उमेंद चंदेल, होमन साहू, गुरुदेव वर्मा और अंजली सिंह उपस्थित रहे।