Advertisement
KCG

खैरागढ़ पुलिस ने बीती रात अचानक शुरू किया सुरक्षा जांच अभियान, दुकानदार और नागरिक रहे स्तब्ध

खैरागढ़. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में पुलिस ने शनिवार को व्यापक सुरक्षा जांच अभियान चलाया। अचानक शुरू हुए जांच अभियान को देखकर दुकानदार और नागरिक स्तब्ध रह गए। जानकारी अनुसार एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में पुलिस ने खैरागढ़ के नया बस स्टैंड के साथ ही छुईखदान व गंडई के बस स्टैंड में विशेष जांच की। पुलिस की टीम और डॉग स्क्वॉड ने संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की तलाशी ली। जांच के दौरान पुलिस और डॉग स्क्वॉड ने यात्री बसों और यात्रियों के सामानों की भी जांच की। एसपी त्रिलोक बंसल ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर प्राप्त निर्देशों के तहत संदिग्ध लोगों की पहचान का काम किया जा रहा है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखें तो तुरंत सूचना दें। इसके लिए नजदीकी थाने या डायल 112 पर कॉल कर सकते हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेंगे और उनकी कोशिश है कि ऐसे लोगों की पहचान की जाए जो अपनी असली पहचान छिपाकर यहां रह रहे हैं।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page