खैरागढ़ के डॉ.अखिल जैन को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में योजना व मूल्यांकन बोर्ड के सदस्य की मिली जिम्मेदारी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. संगीत नगरी खैरागढ़ के लिए गौरव की बात है कि खैरागढ़ की प्रसिद्ध मनोहर गौशाला ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ.अखिल जैन को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के विद्या संबंधी योजना और मूल्यांकन बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 30(1)(छ) के अंतर्गत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं राज्यपाल रमेन डेका ने यह मनोनयन किया है। डॉ.जैन लंबे समय से शिक्षा, सामाजिक सेवा और गौसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनकी नियुक्ति को खैरागढ़ और आसपास के शिक्षाविदों एवं नागरिकों ने गर्व का विषय बताया है। इस अवसर पर डॉ.जैन ने कहा कि वे राज्यपाल और कुलाधिपति के प्रति आभार व्यक्त करते हैं और विश्वविद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता व योजनाओं में योगदान देने का हर संभव प्रयास करेंगे।