Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

खैरागढ़ के चुनावी समर में कांग्रेस, भाजपा व जोगी कांग्रेस सहित कुल 11 प्रत्याशियों ने ठोकी ताल 

16 प्रत्याशियों ने लिया था नामांकन पत्र, 11 ने ही किया जमा 

नामांकन लेने के बाद भी 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान से पीछे हटे

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नाम नामांकन पत्र दाखिले की अंतिम तिथि के बाद खैरागढ़ के चुनावी समर की तस्वीर साफ हो गई है, 2023 के खैरागढ़ विधानसभा आम चुनाव में कुल 11 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है, जिनमे कांग्रेस, भाजपा व जोगी कांग्रेस सहित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, जनसभा पार्टी, अंबेडकराइज्ड पार्टी व निर्दलीय उम्मीदवार शामिल है. पाठकों को ज्ञात हो कि नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 20 अक्टूबर तक 11 अभ्यार्थियो ने नामांकन जमा किया. 16 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया था लेकिन जमा करने की अंतिम तिथि तक केवल 11 ने नामांकन जमा किया हैं. 5 उम्मीदवारों ने अलग-अलग कारणो से नामांकन जमा नही किया.

 11 प्रत्याशी लड़ेंगे खैरागढ़ विधानसभा का चुनाव

नामांकन पत्र दाखिले की तिथि व समय बीत जाने के बाद अब कल 11 प्रत्याशी खैरागढ़ विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे जिनमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से यशोदा वर्मा, भाजपा से विक्रांत सिंह, नरेंद्र सोनी निर्दलीय, रत्नेश वर्मा भीमपुरी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, टीकम राम जंघेल गर्रा निर्दलीय, संतोष कुमार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, रसीद दास लंझियाटोला राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, ओमप्रकाश सेन ठेलकाडीह आंबेडकराईड पार्टी आफ इंडिया, लक्की नेताम उदयपुर जनता जोगी कांग्रेस, संतोषी उइके निर्दलीय साल्हेवारा, तुलसीराम बांधे निर्दलीय घुमका को मिलाकर विधानसभा चुनाव लड़ने 11 ने नामांकन जमा किया है. आम आदमी पार्टी की ओर से तीन दावेदार अजय सिंह ठाकुर गंडई, जितेंद्र सोनी छुईखदान और संतोष कुमार यादव खैरागढ़ ने नामांकन पत्र लिया था लेकिन अधिकृत प्रत्याशी के लिए बी फार्म समय पर उपलब्ध नही होने के कारण तीनो ने आवेदन जमा नही किया वहीं निर्दलीय संदीप डहरिया अकरजन और जय जोहार पार्टी की ओर से नामांकन लेने वाले लोक कलाकार टेकराम वर्मा गहिराटोला ने भी अज्ञात कारणों से निर्धारित समय तक नामांकन जमा नही किया. इसके अलावा जनता जोगी कांग्रेस से पिछला विधानसभा उप चुनाव लडने वाले पूर्व विधायक देवव्रत सिंह के दामाद नरेंद्र सोनी को पार्टी ने बी फार्म उपलब्ध नही कराया और खपरी दरबार के रहने वाले लक्की नेताम को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया जिसके चलते नरेंद्र सोनी को बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ना पड़ेगा वहीं इस बार खैरागढ़ विधानसभा के आम चुनाव में आम आदमी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी की भी कोई दावेदारी नहीं है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page