अवेली में हुआ नवनिर्मित कर्मा भवन लोकार्पण

जिपं सभापति घम्मन साहू ने की बाउंड्रीवॉल के लिये 2.50 लाख की घोषणा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. तहसील साहू संघ अन्तर्गत परिक्षेत्र अवेली में पिछडा वर्ग प्राधिकरण से निर्मित मां कर्मा सामुदयिक भवन का लोकार्पण किया गया। इस दौरान नवीन भवन में मां कर्मा की प्रतिमा भी स्थापित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिपं सदस्य व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू उपस्थित थे वहीं अध्यक्षता जिला साहू समाज के अध्यक्ष टिलेश्वर साहू ने की तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिपं सदस्य विप्लव साहू, तहसील साहू संघ अध्यक्ष गिरधारी लाल साहू, संरक्षक परमांनद साहू, यदु कुमार साहू, खोमलाल साहू, नुनकरण साहू, गोपाल साहू उपस्थित थे। इस दौरान मुख्य अतिथि घम्मन साहू ने कहा कि ग्रामवासियों एवं समाज की मांग पर भवन निर्माण होने से ग्रामीणों सहित परिक्षेत्रीय साहू समाज में हर्ष व्याप्त है। नये भवन निर्माण से परिक्षेत्र की सामाजिक बैठक सहित अन्य गतिविधियों में सुविधा होगी। समाज व ग्रामीणों की मांग पर श्री साहू ने बाउन्ड्री वॉल के लिए अगले सत्र में 2.50 लाख रूपये शासन से स्वीकृति दिलाने की घोषणा की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कोदुराम साहू, धनीराम साहू, श्रीमती राजेश्वरी डोरेलाल साहू, अनिल साहू, धन्नु साहू, सालिक राम, भुनेश्वर, राजेन्द्र साहू व लखन साहू सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन व परिक्षेत्रीय मंडल अधिकारी उपस्थित थे।