Advertisement
Uncategorized

खैरागढ़ की सड़कों पर आवारा मवेशियों का कब्ज़ा, जनता में बढ़ रहा डर का माहौल

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर की सड़कों पर आवारा मवेशियों की बढ़ती संख्या ने यातायात और जनसुरक्षा को संकट में डाल दिया है। मुख्य बाज़ारों और चौराहों पर सांडों व गायों का जमावड़ा आम हो गया है जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। खासतौर पर सांडों का खतरनाक रुख लोगों को पिछले 1 साल से डरा कर रखे हुए हैं। हाल ही में कई वाहन चालक इनकी वजह से घायल हुए हैं जबकि पिछले वर्ष इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की एक प्रतिभावान छात्रा की जान जा चुकी है।
इस समस्या के समाधान के लिए नगरवासियों ने कई बार शिकायतें की है परंतु नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है वहीं शासन के प्रतिनिधि भी इस समस्या के समाधान को लेकर संवेदनशील नहीं है। समस्या और उसके समाधान को लेकर पूरे मामले में गौर करने वाली बात यह है कि ‘गौठान योजना’ और मवेशी पकड़ने की व्यवस्था सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह गई है।

संगीत नगरी की जनता की क्या है मांगें:

मवेशियों की नियमित पकड़ व गो-शालाओं में भेजने की व्यवस्था

पूर्ववर्ती सरकार की तर्ज पर गौठान योजना का हो प्रभावी क्रियान्वयन
वहीं नगरवासियों का कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो यह संकट और गहरा हो सकता है जिस किसी की और भी जान जा सकती है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page