खेमराज जैन की जनपद चुनाव में शानदार जीत
5 प्रत्याशियो के बीच दिग्गज भाजपा नेता खेमराज ने दर्ज़ की ऐतिहासिक जीत

सरल सहज छवि के धनी लोकप्रिय नेता खेमराज ने अपनी कुशल रणनीति व बेहतर प्रबंधन से जीत हासिल की

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. क्षेत्र के युवा भाजपा नेता खेमराज जैन ने जनपद क्षेत्र क्रमांक 24 सलोनी से 5 प्रत्याशियो के बीच कांटे की टक्कर में अपनी लोकप्रियता से कुल 106 वोट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। गौरतलब है कि सरल सहज छवि के धनी खेमराज जैन ने अपनी कुशल रणनीति व बेहतर प्रबंधन से ये शानदार जीत हासिल की और अपनी जीत का लोहा मनवाया। पाठकों को बता दें कि जनपद क्षेत्र क्रमांक 24 सलोनी में भाजपा के दिग्गज नेता खेमराज जैन के अलावा साहू समाज से डोरेलाल साहू, लोधी समाज से हेमराज वर्मा व सतनामी समाज से दो प्रत्याशी दुर्गेश कुमार बंजारे व ईश्वरी खरे चुनाव लड़ रहें थे पर भाजपा के दिग्गज अनुभवी नेता खेमराज जैन ने अपनी कुशल और सफल रणनीति से जातिवाद के समीकरण को जनपद सदस्य चुनाव में पूरी तरह फेल कर दिया और उन्हें मिल रही चुनौती का डटकर सामना कटते हुए अपनी कुशल रणनीति व उनके खुद के राजनीतिक जीवन के अपार अनुभव से बड़ी सफलता दर्ज़ की। खास बात यह है कि भाजपा नेता खेमराज जैन सलोनी क्षेत्र में बीते दो दशक से अधिक समय से निरंतर सक्रिय रहें है और लोगों के सुख दुख में वो हमेशा आगे आकर निःस्वार्थ भावना से मदद करते हैं और वो हमेशा जरुरतमंद ग्रामीणों की किसी भी तरह की सेवा करने तत्पर रहते हैं और उनकी इसी लोकप्रियता और सरल सहज छवि का सुखद परिणाम रहा कि उन्होंने जनपद सदस्य चुनाव में कुल 1832 वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी डोरेलाल साहू को 106 वोट से हराकर शानदार ऐतिहासिक जीत दर्ज की। चुनाव में खेमराज ने अपनी राजनीतिक कुशलता और ताकत का एहसास करा दिया, जिसका परिणाम ये रहा कि 4 स्थानीय प्रत्याशी भी खेमराज को पराजित नहीं कर पाये। गौरतलब है कि क्षेत्र के लोकप्रिय नेता खेमराज जैन के निकटतम प्रतिद्वंदी डोरेलाल साहू को 1726 मत, हेमराज वर्मा को 1604 मत, दुर्गेश बंजारे को 713 मत व ईश्वरी खरे को 191 मत प्राप्त हुए और इस तरह दिग्गज नेता खेमराज जैन ने अपनी सरल सहज छवि के दम पर शानदार जीत दर्ज़ की। खास बात ये है कि जब करीबी मुकाबले में दिग्गज नेता खेमराज जैन को जीत मिली तो उनके कट्टर समर्थक नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने खूब आतिशबाजी कर और मिठाई बांटकर जमकर जश्न मनाया।