कोसरिया यादव समाज की अनूठी पहल: जन्म से मृत्यु तक की संस्कारों में फिजूल खर्च रोकने बनाया खुद का संविधान
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को मिलेगी राहत
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. समाजिक आयोजन में अनावश्यक फिजूल खर्च पर रोक लगाने छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज नें अनूठी पहल की है। जन्म से मृत्यु तक की संस्कारों के लिये नियमावली पुस्तक तैयार की गई है। प्रदेशभर में समाज के लोगों के बीच इसका वितरण कर नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिये समाज जोर दे रहा है इसी पहल को लागू करते हुये खैरागढ़ जिला व नगर यादव समाज द्वारा यादव बाहुल्य क्षेत्र गोकुल नगर वार्ड नं.19 नया टिकरापारा के निवासी समाज के जिला सचिव सुनील यादव के माताश्री की मृत्यु होने पर सामाजिक सहमति से अपनी माताश्री की मृत्यु भोज को बंद करते हुये समाज में एक नई शुरूआत करते हुये समाज को एक संदेश दिया है इसी तरह समाज के लोग भी नियमावली का पालन करते हुये समाज को सहयोग करे। यह जानकारी समाज के प्रदेश व जिला संगठन मंत्री सूर्यकांत यादव, खैरागढ़ नगर अध्यक्ष शंकरलाल यादव व जिला महामंत्री महेश यादव ने दी इस दौरान ईश्वर यादव, राधे श्याम,अजय, कन्हैया कुमार, सुनील, जनक, धनेश यादव, जितेन्द्र यादव, महेश, कमल यादव, दिलीप कुमार, दुर्जन यादव, बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधि व समाज के लोगों उपस्थित थे।