
सभी 221 ग्राम पंचायतों में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

ई-केवाईसी और जल संरक्षण पर दिया जोर
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत जिले की सभी 221 ग्राम पंचायतों में सोमवार को रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को मनरेगा के प्रावधानों, पारदर्शी प्रक्रियाओं और उपलब्ध रोजगार अवसरों की जानकारी देना रहा। जनपद पंचायत खैरागढ़ में 35,133 सक्रिय जॉब कार्डधारी एवं 67,919 पंजीकृत श्रमिक जबकि जनपद पंचायत छुईखदान में 37,122 सक्रिय जॉब कार्ड और 76,496 श्रमिक दर्ज हैं। ग्राम पंचायतों में लगाए गए क्यूआर कोड के माध्यम से मनरेगा से संबंधित सभी जानकारी मोबाइल पर प्राप्त करने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया। रोजगार दिवस में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने, श्रमिकों के 100% ई-केवाईसी और ‘मोर गांव-मोर पानी’ अभियान के तहत डबरी निर्माण, तालाब गहरीकरण तथा जल संरक्षण संबंधी कार्यों की जानकारी पर विशेष फोकस रहा। साथ ही वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से कार्ययोजना तैयार करने की प्रक्रिया भी समझाई गई। कार्यक्रम का संचालन कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल के निर्देशन में किया गया। पंचायत प्रतिनिधियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी के साथ रोजगार दिवस सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

