Advertisement
KCG

केसीजी के लिये उम्मीदों भरा रहेगा 2024, कलेक्टर एसपी विधायक व जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने दी सकारात्मक प्रतिक्रिया

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. साल 2023 की विदाई के साथ नव वर्ष 2024 नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के लिए उम्मीदों भरा रहेगा. नए जिले के निर्माण के बाद अभी भी केसीजी अपने जायज विकास के लिए शासन व प्रशासन के नुमाइंदो के सकारात्मक पहल का इंतजार कर रहा है. जिले में बुनियादी ढांचा पूरी तरह से विकसित नहीं है. जिला मुख्यालय से लेकर वनांचल के सुदूर गांवों तक सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधा व स्वच्छता जैसे बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है. जिले की अधो संरचना का भी विस्तार होना बाकी है. कलेक्टर व एसपी अभी भी पॉलिटेक्निक कॉलेज व बीटीआई के भवनों में अस्थाई रूप से कामकाज का संचालन कर रहे हैं. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के शिक्षित बेरोजगारों को अभी भी रोजगार की तलाश है. जिले में पलायन भी जारी है जो एक गंभीर समस्या है. आजादी के बाद से खैरागढ़ बड़े उद्योग धंधे की तलाश में है जबकि जिले में प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा, वन संपदा व जल संपदा का विस्तार एवं भंडार है. जिला निर्माण के बाद आपराधिक मामलों में भी वृद्धि हो रही हैं. इन तमाम समस्याओं को लेकर हमने खैरागढ़ में शासन व प्रशासन के नुमाइंदों से बात की है. आईए जानते हैं नए साल में नए जिले के विकास के लिए क्या सोचते हैं जिम्मेदार.

यशोदा नीलांबर वर्मा-खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा का कहना है कि जिले में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए वह निरंतर काम करेंगी. केसीजी में रोजगारमुखी उद्योग कारखाने की आवश्यकता है ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके. जिले में प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा भी है इस दिशा में काम होना चाहिए ताकि आय के स्रोत बन सके.

विक्रांत सिंह-खैरागढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रहे जिला पंचायत राजनांदगांव के उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह का कहना है कि केसीजी के हित के लिये शासन स्तर पर हर जरूरी प्रयास किए जाएंगे. सबका साथ सबका विकास की भावना से खैरागढ़ में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

गोपाल वर्मा-कलेक्टर गोपाल वर्मा का कहना है कि छत्तीसगढ़ में नई सरकार का गठन हुआ है. नई सरकार के हिसाब से जिले के विकास को लेकर प्लानिंग होगी और उसी के हिसाब से केसीजी का हर संभव विकास किया जाएगा.

अंकिता शर्मा- जिला पुलिस कप्तान आईपीएस अंकिता शर्मा का कहना है कि जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी के साथ जिले को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में और बेहतर काम होगा. प्यूपल फ्रेंडली पुलिसिंग के तहत जनता की जरूरत के हिसाब से खासतौर पर जिले के ग्रामीण व वनवासी इलाकों में जरूरतमंदों की मदद तथा त्वरित रूप से समस्याओं का निराकरण करने जिला पुलिस काम करेगी जिससे गुड गवर्नेंस की नीति जनता के बीच स्थापित हो सके वहीं एविडेंस बेस्ड पुलिसिंग जो इस जिले की आवश्यकता के अनुरूप हो जिला पुलिस अपना प्रयास करेगी. एंटी नक्सल अभियान जारी रहेगा तथा जिले में तैनात पुलिस कर्मचारी व उनके परिजनों के लिए शासन स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन करने पर जोर रहेगा.

शैलेंद्र वर्मा-नगर पालिका के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा का कहना है कि संगीत नगरी खैरागढ़ का विकास उसकी गरिमा के अनुरूप हो इसका ख्याल रखा जाएगा. जिला मुख्यालय व इसके विकास को भी मद्देनजर योजना बनाकर काम किया जाएगा. बुनियादी सुविधाओं के साथ सौंदर्यीकरण व स्वच्छता पर विशेष ध्यान रहेगा.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page