कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा को मिला चुनई तिहार का न्योता
26 अप्रैल को सारे काम को छोड़कर सबसे पहले मतदान करें- कलेक्टर
अपर कलेक्टर श्री प्रेम कुमार पटेल और संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर को भी न्योता
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा को चुनई तिहार का न्योता मिल गया है. कलेक्टर निवास में श्री वर्मा को सपत्नीक मतदाता संदर्शिका एवं मतदाता पर्ची देकर बीएलओ द्वारा 26 अप्रैल को अपने पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान के लिए आमंत्रित किया. कलेक्टर ने मतदान के लिये न्योता मिलने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने न्योता स्वीकार करते हुये 26 अप्रैल 2024 को पहला काम मतदान करने की बात कही. कलेक्टर श्री वर्मा जिलेवासियों से सारे काम को छोड़कर सबसे पहले वोट करने की अपील की है. गौरतलब है कि आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के लिये तय मतदान तिथि 26 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने की दिशा में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. यहीं वजह है कि जिलेभर में बीएलओ द्वारा आम मतदाताओं तक मतदाता पर्ची लेकर के घर-घर पहुंच रहे हैं. ताकि आगामी निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके. अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल और संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर को बीएलओ ने जिला कार्यालय पहुंच कर मतदाता संदर्शिका एवं मतदाता पर्ची देकर 26 अप्रैल को मतदान के लिये न्योता दिया. उन्होंने भी चुनई तिहार के न्योता मिलने पर खुशी जाहिर की है. साथ ही जिलेवासियों से अपील करते हुये कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है और शत-प्रतिशत मतदान करना है.