Advertisement
KCG

कमिश्नर ने सलोनी धान उपार्जन केन्द्र का किया निरीक्षण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. दुर्ग कमिश्नर सत्यनारायण राठौर ने जिले के ग्राम सलौनी स्थित धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा भी मौजूद रहे। कमिश्नर श्री राठौर ने निरीक्षण के दौरान स्टॉक पंजी, बारदाना रजिस्टर, टोकन रजिस्टर की बारिकी से जांच की। ढेरी में लगाये हुये धान की पॉस मशीन से आर्द्रता माप की गई साथ ही अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकरी ली। कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने निरीक्षण के दौरान कमिश्नर को जिले के 30 समितियों के 51 उपार्जन केंद्रों में निरंतर जारी धान खरीदी के सम्बन्ध में व्यापक जानकारी दी। उन्होंने उपार्जन केंद्रों में अब तक की जा चुकी धान की खरीदी और संग्रहण केंद्रों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने धान लेकर उपार्जन केंद्र पहुंची महिला कृषक श्रीमती रूपा बाई ग्राम अवेली सहित अन्य कृषकों से बातचीत की जहां धान बेचने के दौरान परेशानी हुई या नहीं इसकी भी जानकारी ली। महिला कृषक ने बताया कि टोकन लेने से लेकर उपार्जन केंद्र तक धानं लाने में उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। उन्होंने बताया कि टोकन आसानी से मिल गया वहीं समिति की ओर पर्याप्त कट्टा भी उपलब्ध कराया गया है और यहां अन्य व्यवस्थाएं भी ठीक है। इस अवसर पर एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं रघुराज ठाकुर, जिला विपणन अधिकारी चन्द्रपाल दीवान सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page