Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
Uncategorized

ऑपरेशन मुस्कान, खैरागढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई करते हुए तीन अपहृत नाबालिग बालिकाओं को महज 12 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा है। बच्चियों को सुरक्षित पाकर परिजनों की आंखों में खुशी और राहत की चमक लौटी। मामला 15 जुलाई 2025 का है, जब अलग-अलग तीन परिजनों ने खैरागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बेटियां सहेलियों के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थीं लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने आसपास के गांवों और रिश्तेदारों में तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। संदेह जताया गया कि अज्ञात व्यक्ति ने बालिकाओं को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। मामले में पुलिस ने गंभीरता के साथ धारा 137(2) भा.दं.सं. के तहत तीन प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी लक्ष्य विनोद शर्मा व जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिरों और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से तीनों नाबालिगों को अलग-अलग स्थानों से 12 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस की सतर्कता, सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से न केवल बालिकाओं को समय रहते सुरक्षित बचाया गया बल्कि किसी भी अनहोनी को टालने में सफलता मिली। अंततः परिजनों की उपस्थिति में बालिकाओं को सुपुर्द किया गया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page