उत्कृष्ट कार्यो के लिए जिला प्रशासन ने किया दुर्गेशनंदिनी श्रीवास्तव को सम्मानित

नेत्र सहायक अधिकारी एवं सह-सहायक नोडल अधिकारी अंधत्व निवारण जिला शाखा में पदस्थ है श्रीमती श्रीवास्तव
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य एवं निरंतर सक्रिय सेवा के लिये श्रीमती दुर्गेशनंदिनी श्रीवास्तव जिला सहायक नोडल अधिकारी को मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल एसपी लक्ष्य विनोद शर्मा सहित अतिथियों ने सहर्ष सम्मानित किया। समारोह में मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अतिथियों ने श्रीमती श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें उत्कृष्ट कार्यो के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो कि श्रीमती श्रीवास्तव को 18000 स्कूली बच्चों को नेत्र परीक्षण एवं 600 चश्मा वितरित कर तथा जरूरतमंद वृद्धजनों के 6000 से अधिक चश्मा वितरण किए जाने के लिए राज्य द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसे उन्होंने पूर्ण किया वहीं मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए उन्होंने 1200 से अधिक ऑपरेशन का लक्ष्य भी समय रहते पूरा किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों सहित जिले के चिकित्सक समुदाय ने उन्हें बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है।