Advertisement
KCG

इंस्पायर मानक अवार्ड के लिये जिले के 2 छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. इंस्पायर मानक अवार्ड के अंतर्गत 11वीं राष्ट्रीय स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता (एनएलईपीसी) के लिये केसीजी जिले से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरदा कला का छात्र खोमन और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंडारपुर का छात्र टाकेश्वर वर्मा का चयन नई दिल्ली के लिए हुआ। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने दोनों छात्रों से मिलकर उनके मॉडल के संबध में जानकारी लेकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। छात्र खोमन द्वारा विज्ञान मॉडल (स्मार्ट स्कूल बैग) तथा छात्र टाकेश्वर वर्मा का विज्ञान मॉडल (रोबोट टू पुट आउट द चाइल्ड फ्रॉम बोरवेल) के लिये चयन हुआ है। उपरोक्त छात्र तथा डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी सेजेस के व्याख्याता एवं जिले के नोडल अधिकारी संजय श्रीवास्तव राज्य के शेष 18 विज्ञान मॉडल के साथ नई दिल्ली में 17 सितंबर से 19 सितंबर को अपने मॉडल का प्रदर्शन करेंगे। उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय इंस्पायर मानक अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन कवर्धा में एवं राज्य स्तरीय इंस्पायर मानक अवार्ड प्रतियोगिता राजनंदगांव में संपादित हुई थी जिसमें 29 जिले के 216 छात्रों ने भाग लिया और उनमें छत्तीसगढ़ राज्य से 20 छात्रों के मॉडल का चयन राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता नई दिल्ली के लिए हुआ जिसमें से दो छात्र केसीजी जिले के शामिल है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी, क्रीड़ा अधिकारी कन्हैया पटेल सहित स्कूल के शिक्षकों ने इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page