इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय और ट्रिपल आई.टी. रायपुर के बीच हुआ एमओयू

संस्थाओं के समायोजन से टेक्नोलॉजी संग कला का होगा नया संगम
सत्यमेव न्यूज खैरागढ. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ और डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) रायपुर के मध्य एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) संपन्न हुआ है, जो कला और टेक्नोलॉजी के समन्वय की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
इस एमओयू पर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.डॉ.लवली शर्मा एवं IIIT रायपुर के कुलपति और डायरेक्टर प्रो.ओमप्रकाश व्यास ने हस्ताक्षर किये। इस समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक और अनुसंधानात्मक सहयोग को बढ़ावा देना है। इसके तहत संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं, विद्यार्थियों के लिए एक्सचेंज प्रोग्राम, कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।
इस पहल से इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को सूचना प्रौद्योगिकी की आधुनिक शिक्षा का लाभ मिलेगा वहीं IIIT रायपुर के विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, कला, नृत्य और संगीत को जानने-समझने का अवसर प्राप्त होगा।विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि कला के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के समन्वय से विद्यार्थियों की वैश्विक पहुंच बढ़ेगी और वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। इस समझौते को लेकर विश्वविद्यालय परिवार में उत्साह का वातावरण है और इसे एक नई शैक्षणिक क्रांति की शुरुआत माना जा रहा है।